यूसीसी लागू करने की दिशा में सरकार कर रही काम: कृष्णा गौर

Mar 02, 2024

बोली मंत्री- अल्पसंख्यकों को कांग्रेस ने रखा मुख्य धारा से दूर 

भोपाल । मध्यप्रदेश में यूसीसी लागू करने की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात  अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कही। उन्होंने कहा कि यह बात अल्पसंख्यकों की भी समझ में आ गई है कि 75 वर्ष तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस ने उनका शोषण किया है और वोट बैंक की राजनीति के कारण उन्हें विकास की मुख्यधारा से दूर रखा है। यही कारण है कि आज भी अल्पसंख्यक हर दृष्टि से पिछड़े हैं।

शुक्रवार को ग्वालियर दौरे के दौरान राज्यमंत्री कृष्णा गौर बालक एवं बालिका छात्रावास भी पहुंचीं। यहां निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। छात्रों को छात्रावास में बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।  छात्रावास में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से विस्तार से चर्चा भी की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि छात्रावास में छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलें।गौर ने शासकीय संभागीय पिछड़ा वर्ग महाविद्यालयीन बालक छात्रावास हुरावली एवं शासकीय संभागीय पिछड़ा वर्ग महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास शारदा विहार का औचक निरीक्षण किया।


Subscribe to our Newsletter