ओबीसी आरक्षण के नाम पर सरकार कर रही गुमराह: पटवारी

Mar 02, 2024

 भर्ती परीक्षा में 87 प्रतिशत रिजल्ट घोषित और 13 प्रतिशत होल्ड कर रही

 भोपाल । राज्य सरकार ओबीसी आरक्षण के नाम पर 13 प्रतिशत रिजल्ट रोक करके युवाओं को गुमराह कर रही है। इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में बडा आंदोलन करेगी। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का। पटवारी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर व कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में 87 प्रतिशत रिजल्ट घोषित किया जा रहा है और ओबीसी आरक्षण के नाम पर 13 प्रतिशत रिजल्ट होल्ड किया जा रहा है। इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा है कि यह जो कुछ भी हो रहा है वह हमारे आदेश पर नहीं हो रहा है। यदि सामान्य प्रशासन विभाग ने कोई आदेश दिया है और किसी उम्मीदवार द्वारा उसे चैलेंज किया जाता है, तो हम उसका भी परीक्षण करेंगे!’याचिकाकर्ताओं में पटवारी भर्ती परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, इंजीनियर भर्ती परीक्षा सहित एमपीपीएससी और एमपीईबी द्वारा आयोजित लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं के उम्मीदवार शामिल हैं।

पटवारी ने कहा कि उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा है कि कोर्ट की तरफ से इस प्रकार का कोई आदेश नहीं दिया है। संस्थाओं ने परीक्षाएं आयोजित की है, तो उन्हें 100 प्रतिशत रिजल्ट घोषित करना चाहिए!’ पटवारी ने कहा कि यह निर्णय भाजपा सरकार की मंशा पर उठा एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब अब न केवल न्यायालय, बल्कि प्रदेश के हजारों-लाखों बेरोजगार युवाओं को भी देना ही होगा। भाजपा सरकार भर्ती परीक्षा करने की नीयत ही नहीं रखती। यदि परीक्षाएं होती भी हैं, तो फर्जीवाड़ा शुरू हो जाता है।

फिर जांच की औपचारिकता होती है, अंततः परिणाम सामने नहीं आ पाता है। जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन सरकार को तत्काल न्यायालय के निर्देश का पालन करना चाहिए और प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ न्याय करना चाहिए। यदि भाजपा सरकार ने फिर से गुमराह करने का प्रयास किया, तब कांग्रेस सडक पर उतर कर विरोध प्रदर्श करेगी।


Subscribe to our Newsletter