झाबुआ थाना क्षेत्र के पिटोल में महंगी अंग्रेजी शराब सहित चार करोड़ का माल बरामद; तस्कर गिरफ्तार

Aug 19, 2023


झाबुआ जिला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिटोल पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात प्रांत की ओर ले जाई जा रही करीब चार करोड़ रुपए मूल्य की 6552 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सहित शराब परिवहन कर रहे कंटेनर वाहन को बरामद किया है। पुलिस द्वारा आरोपित शराब तस्कर को भी गिरफतार कर लिया गया है।

उपनिरीक्षक पुलिस चौकी पिटोल शैलेन्द्र शुक्ला के अनुसार बरामद कंटेनर का अनुमानित मूल्य करीब पैंतालीस लाख रुपए है, जबकि बरामद शराब करीब रूपए साढ़े तीन करोड़ की है। पुलिस द्वारा आरोपित के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले में पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार अवैध शराब परिवहन के मामले में पुलिस द्वारा जांच प्रक्रिया ओर तेज कर दी गई है। पुलिस शुक्रवार देर रात तक सक्रिय  रहीं। 


उक्त मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने आज शनिवार को बताया कि कल पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई थी कि इंदौर अहमदाबाद हाईवे रोड पर श्याम ढाबे पर एक कन्टेनर जिसमें अवैध रुप से शराब भरकर गुजरात की तरफ ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस चौकी पिटोल की टीम ने वहां पहुंच कर घेराबंदी कर ली।

किंतु चेकिंग के दौरान कन्टेनर वाहन के चालक शराब कारोबारी ने पुलिस द्वारा की गई पुछताछ में आनाकानी करते हुए  पुलिस चेकिंग से भागने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस कि टीमों द्वारा तत्परता पूर्वक घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। ओर जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में बहुमूल्य अंग्रेजी शराब पाई गई।

पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब (ब्लेक डॉग त्रिपल गोल्ड रिजर्व ब्लेंडेड स्काच व्हिस्की) की 728 पेटी में भरी हुई कुल 6552 बल्क लीटर शराब सहित कंटेनर वाहन बरामद किया गया है। इस बहुमूल्य अंग्रेजी शराब की जप्त पेटियों की कीमत ₹ 3,49,44,000 /- रुपये तथा जप्तशुदा कन्टेनर की कीमत 45,00,000/-का होना बताया गया है। कुल जप्त सामान का मूल्य ₹3,94,44,000/- आंका गया है। 


 एएसपी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में एस.डी.ओ.पी. झाबुआ रुपरेखा यादव ओर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक टी.एस.डावर  के मार्गदर्शन मे पिटोल पुलिस को जांच प्रक्रिया तेज करते हुए एवं अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में एसडीओपी झाबुआ तथा थाना प्रभारी झाबुआ के निर्देशन में पिटोल पुलिस द्वारा अपने मुखबीरो को सक्रिय किया गया, ओर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


उपनिरीक्षक, पुलिस चौकी पिटोल, शैलेन्द्र शुक्ला के अनुसार अवैध रूप से शराब परिवहन कर पुलिस  जांच से भागने का प्रयास कर रहे कंटेनर वाहन चालक, शराब कारोबारी को पिटोल पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, ओर उसे आज शनिवार को न्यायालय  के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।  गिरफ्तार किए गए आरोपित शराब कारोबारी का नाम कश्मीरसिहं पुत्र उदमीराम जाट उम्र 50 साल निवासी ग्राम चाडवास थाना कॉपर खेत्री जिला  झुनझुन राजस्थान है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ओर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2),46, 36, के तहत प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है। कारोबारी को आज शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।








Subscribe to our Newsletter