ईडी कार्यालय का भोपाल में घेराव कल, भंवर जितेंद्र सिंह संभालेंगे मोर्चा

Ags 22, 2024

कांग्रेस का आरोप काले धन को सफेद करने का खेल किया जा रहा

भोपाल।  हिंडनबग की रिपोर्ट के आधार पर सेबी चेयरमैन को हटाने और ईडी की एक तरफा कार्यवाही के आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय राष्टÑीय कांग्रेस के आव्हान पर गुरुवार को प्रदेश भर के सभी ईडी दफ्तरों के घेराव हर राज्य में किया जाएगा। भोपाल में भी यह घेराव होगा। इस आंदोलन के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और चारों सह प्रभारी विशेष रूप से भोपाल में हैं। ईडी कार्यालय का घेराव करने से पहले दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रवöा एवं पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने पत्रकार वार्ता कर इस मामले पर केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि मामला काले धन को सफेद धन करने के खेल से जुड़ा हुआ है। नरेंद्र मोदी ने काला धन विदेशों से वापस लाने का वादा किया था, लेकिन केंद्र सरकार से सब कुछ छीनकर उद्योगपतियों को कैसे बड़ा कर रही है। नरेंद्र मोदी की सरकार जब 2014में बनी थी तब काले धन को लेकर एसआईटी बनाई गई थी, इस एसआईटी ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

ना ही सरकार ने यह बताया कि वह पिछले दस सालों में कितना काला धन विदेशों से भारत लेकर आई। चौधरी ने सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी पर भी आरोप लगाएं हैं। इन सभी मामलों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस बोर्ड आॅफिस चौराहे से ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च करेगी और ईडी पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करने का आरोप भी लगाएगी। साथ ही सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी के इस्तीफे की भी मांग कांग्रेस करेगी।


Subscribe to our Newsletter