धराएं जुआरी, ताशपत्ती की गड्डियां और हजारों नकदी जब्त
Feb 16, 2024
इन्दौर
मुखबिर सूचना पर पुलिस ने एक खेत में जुआं खेलते जुआरियों को छापामार कार्रवाई कर पकड़ते हुए उनके पास से ताशपत्ती की गड्डियां और हजारों की नकदी बरामद की। मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोशी गुराडिया क्षेत्र के राकेश के खेत पर बहुत से लोग एकत्रित हो जुआ खेल रहे हैं । पुलिस ने घेराबंदी कर यहां से राकेश पिता नारायण मनोज पिता हेमराम सत्यनारायण पिता स्वतंत्र यादव शिव पिता रामचंद्र मुकेश पिता राजाराम चौहान घनश्याम पिता ओम प्रकाश चौधरी चंपालाल पिता देवी सिंह सोलंकी बलराम पिता बेणीराम को गिरफ्तार कर उनके पास से 27 हजार रुपए नगदी और ताश पत्ती की गड्डियां बरामद की । सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है ।
इसी प्रकार लसूडिया पुलिस ने भी निरंजनपुर सब्जी मंडी में जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बेटमा पुलिस ने भोजपुर कॉलोनी में जुआ खेलते हुए जगदीश राठौर हेमंत सिसोदिया सुनील वर्मा अशोक साहू और तीन अन्य को पकड़ा इनके पास से 4528 रुपए नगदी बरामद किए हैं । सभी के खिलाफ जुआं एक्ट में केस दर्ज किये गये ।