हर माह की 9 और 25 तारीख को निजी केंद्र में फ्री सोनोग्राफी
Jul 27, 2024
भोपाल । मध्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड (सोनोग्राफी) के लिए अब निजी केंद्रों की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के अलावा प्राइवेट सेंटर में भी अब गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके लिए गर्भवती महिलाओं को ईं रूपी बारकोड दिया जाएगा। केंद्र संचालक द्वारा इसे स्कैन करने पर ₹500 उसके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे। मध्य प्रदेश शासन ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सुविधा शुरू की है। 9 अगस्त से यह सुविधा प्रदेश के सभी जिलों में शुरू हो जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिलेंगे ई वाउचर
गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाम और मोबाइल नंबर बताना होगा। इसके बाद उसे एक ईं वाउचर जनरेट करके दिया जाएगा। जाँच से पहले मोबाइल पर ओटीपी आएगा। सत्यापन के बाद निजी केंद्र के संचालक अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी कर सकेंगे। निजी केंद्र को क्यूआर बार कोड से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर हो जाएगा। 9 अगस्त से गर्भवती महिलाओं के लिए यह योजना प्रदेश भर में लागू होगी। गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, ना ज्यादा दूर तक जाना पड़ेगा।