सटोरियो के विरुध्द राणापुर पुलिस की कार्यवाही में चार पकड़े गए; सट्टा सामग्री सहित रूपए 29050 जप्त

Aug 25, 2023


  झाबुआ  जिले की रानापुर पुलिस ने सट्टा गतिविधियों में लिप्त चार आरोपितोंं को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा अंक लिखी डायरी, पर्चियां ओर उनतीस हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस जानकारी अनुसार आरोपितोंं के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। 


प्रकरण  के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी ने बताया कि पुलिस की टीम जब लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धरपकड में लगी हुई थी, तभी पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बस स्टेशन के पास मालीपुरा रोड़ राणापुर पर चार लोग सट्टा अंक लिखकर हार-जीत का दावं लगाकर सट्टा खेलते हुए दिखाई दिए हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए 4 आरोपितों को धरदबोचा गया, ओर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से सट्टा अंक लिखी डायरी, पर्चियां एवं कुल 29050 रुपये नगदी पाए गए, जिन्हें जप्त कर आरोपितोंं के विरुध्द अपराध क्रमांक  608/2023 एवं पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 4, के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। 


पुलिस द्वारा मामले में पकड़े गए आरोपितोंं के नाम है-पवन पिता राजेन्द्र टेलर उम्र 25 साल निवासी जवाहर मार्ग राणापुर, अक्षय पिता नारायण अरोडा उम्र 28 साल निवासी जवाहर मार्ग राणापुर, निर्मल पिता सोमजी मावी उम्र 25 साल निवासी ग्राम पुवाला तथा मांगीलाल पिता भीमा ढाकिया उम्र 52 साल निवासी श्यामपुरा चौकी पारा, झाबुआ। 

झाबुआ पुलिस के अनुसार जिले में सट्टे के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।






Subscribe to our Newsletter