15 किलो हेरोइन के साथ चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
Mar 27, 2024
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इनके कब्जे से करोड़ों रुपये मूल्य की 15 किलो उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई है। उक्त हेरोइन ये लोग मणिपुर से खरीदकर लाए थे जिन्हें दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति की जानी थी। डीसीपी स्पेशल के मुताबिक गिरफ्तार किए तस्करों के नाम दिली राम (कांगोपोकपी, मणिपुर), प्रकाश पौडयेल (सीकमई, मणिपुर), अर्जुन (सीकमई, मणिपुर) व संजय कुमार साहा (मुर्शिदाबाद, बंगाल) है। चारों पिछले तीन वर्षों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। इनमें प्रकाश पौडयेल समेत तीन को दिल्ली व संजय साहा को बंगाल से गिरफ्तार किया गया। दोपहर सेल की टीम ने पहले दिली राम, प्रकाश पौडयेल और अर्जुन को महात्मा गांधी रोड, राजघाट बस डिपो के पास, कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से 15 किलो हेरोइन बरामद की गई। बरामद हेरोइन मणिपुर स्थित ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं से ली गई थी और इसे दिल्ली में ड्रग तस्करों तक पहुंचाया जाना था। आरोपितों ने अपने बैग में मादक पदार्थ छिपाकर रखा था। स्पेशल सेल की यह टीम मणिपुर, असम व बंगाल से दिल्ली में मादक पदार्थ आपूर्ति करने वाले गिरोहों पर लगातार काम कर रही है। इस कार्टेल के सदस्य सीमा पार क्षेत्र म्यांमार से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हेरोइन की आपूर्ति करने में शामिल हैं। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ये लोग सीमा पार यानी म्यांमार से भारत के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं। ये पहले भी बंगाल, बिहार और दिल्ली एनसीआर की विभिन्न पार्टियों को ड्रग्स की आपूर्ति कर चुके हैं।
उन्होंने यह खेप इम्फाल, मणिपुर के रहने वाले हेरोजीत और दाजू कुकी उर्फ राजू से एकत्र की थी और इस खेप को दिल्ली स्थित संपर्कों को देने के लिए उनके निर्देश पर दिल्ली आए थे। देश में पहले वैध अफीम उत्पादक क्षेत्रों के पारंपरिक क्षेत्रों में निर्मित नशीली दवाओं की तुलना में बेहतर गुणवत्ता और किफायती दरों के कारण पड़ोसी देशों से नशीली दवाओं की तस्करी में वृद्धि हुई है। गिरफ्तार ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं से उनके शेष सहयोगियों और सिंडिकेट के सदस्यों की पहचान करने के लिए आगे की पूछताछ जारी है।