कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को मिली कोर्ट उठने तक की सजा

Jul 31, 2024

भोपाल। साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीहोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को भोपाल की एमपी/ एमएलए कोर्ट ने कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी सीहोर जिले के शेरपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। उस समय किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री के सीहोर दौरे का विरोध जताने का ऐलान किया था।

लेकिन पुलिस ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर से कुणाल चौधरी सहित अन्य कांग्रेसियो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ विधि विरुद्ध भीड़ एकत्रित करने और लोगों को आने-जाने से रोकने के मामले में 143, 341 के तहत केस दर्ज किए थे। मंगलवार को मामले की सुनवाई के बाद एमपी/एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को 341 में बरी कर दिया, लेकिन धारा 143 में विधि विरुद्ध लोगों को एकत्रित करने के मामले में कुणाल चौधरी सहित उनके दो साथियों समीर खान बैतूल और रोहित राजौरिया भोपाल को कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई।


Subscribe to our Newsletter