किसानों के लिए, गेहूं खरीदी पंजीयन की अंतिम तारीख 1 मार्च
Feb 13, 2024
भोपाल। रवी विणपन वर्ष 2024-25 के समर्थन मूल्य की खरीदी के लिए पंजीयन का कार्य 1 मार्च से शुरू हो जाएगा। किसान स्वयं के मोबाइल से अथवा कंप्यूटर के माध्यम से, ग्राम पंचायत के कार्यालय, सहकारी समितियां के माध्यम से निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।इसके अलावा मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से 50 रूपये का शुल्क जमा करके 1 मार्च 2024 तक प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
जो किसान सिकमी,बटाईदार एवं वन पट्टाधारी हैं। ऐसे किसान सहकारी विपणन सहकारी संस्था के द्वारा जो केंद्र बनाए गए हैं। वहां पर जाकर अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। ऐसे किसानो के भू अभिलेख की जांच करके, उनका पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से होगा। किसान परिवार में जिन सदस्यों के नाम पर जमीन होगी। वह अपना प्रथक से पंजीयन करा सकेंगे। यदि किसी किसान की जमीन दूसरे जिले में है। तो उसका पंजीयन उसी जिले में संभव होगा। सरकार ने किसानों को कहा है, 1 मार्च 2024 के पूर्व अनिवार्य रूप से किसान अपना पंजीयन करा लें। निर्धारित समय के बाद पंजीयन नहीं किया जाएगा।