खाद्य विभाग ने सील किया गोदाम, हादसे की जांच जारी
Mar 19, 2024
नर्मदा टेंट हाउस का मामला, फटे थे 25 सिलेंडर
भोपाल । बीते दिनों अरविंद विहार बागमुगालिया पुरानी बस्ती के नर्मदा टेंट हाउस के गोदाम में लगभग 25 सिलेंडर फटे थे। इस दुर्घटना की जांच जिला खाद्य विभाग द्वारा जा रही है। हालांकि विभाग ने गोदाम को सील कर दिया है। अब गैस एजेंसी की जानकारी विभाग द्वारा जुटाई जा रही है। जानकारी के अनुसार नर्मदा कैटरर्स और गैस एजेंसी गोदाम में भीषण आग लगने के बाद जिला प्रशासन के खाद्य विभाग और राजस्व विभाग ने मौके का निरीक्षण किया था। जहां से लगभग 61 खाली व्यवसायिक सिलेंडर जब्त किए गए थे। टेंट संचालक द्वारा शिवा भारत गैस एजेंसी से सिलेंडर लिया जाना पता चला है। इसके अलावा मौके पर ही 20 से 25 सिलेंडर पड़े हुए हैं, जिनमें आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ था।
बताया जा रहा है कि संचालक के पास गैस सिलेंडर के लिए कई डायरियां मौजूद थीं। इन्हीं से वह सिलेंडर लेता था। विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है कि टेंट संचालक को इतनी बड़ी संख्या में डायरियां कैसे उपलब्ध कराई गई हैं। विभाग द्वारा एजेंसी की भूमिका के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि गोदाम में गैस रीफिलिंग के बारे में रहवासियों ने शिकायत भी की थी। इसका भी पता विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। जिला खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम ने गोदाम सहित अन्य जगह से लगभग 247 खाली-भरे व्यवसायिक सिलेंडर जब्त किए थे।
अमले ने घटनास्थल से 61 व्यवसायिक सिलेंडर, मंदिर के पास में बागमुगालिया नर्मदा कैटरर्स से दो भरे एवं 11 आंशिक भरे और 91 खाली गैस सिलेंडर जब्त किए थे। कैटरर्स के किचन के सामने स्थित गोदाम से 82 व्यवसायिक गैस सिलेंडर जब्त किए गए थे। इस बारे में जिला खाद्य अधिकारी मीना मालाकार का कहना है कि टेंट गोदाम में लगी आग के मामले की जांच जारी है। जहां से 61 खाली सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जबकि कुछ सिलेंडरों में मौके पर ब्लास्ट हुआ था। जल्द ही जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपी जाएगी।