भोपाल में भी दिल्ली और मुंबई जैसे करोड़ों के फ्लैट

Nov 24, 2023

 -हाउसिंग बोर्ड लेकर आया सर्वाधिक कीमत वाला प्रोजेक्ट तुलसी ग्रीन्स 

भोपाल,|पहले यह सुना जाता था कि दिल्ली और मुंबई में फ्लैट की कीमत करोड़ों में होती है, लेकिन अब राजधानी भोपाल में भी हाउसिंग बोर्ड एक ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आया है, जिसके फ्लैट्स डेढ़ करोड़ से ढाई करोड़ तक में बिके हैं| इसके तहत तुलसी ग्रीन्स में फ्लैट्स के फाइनल एलॉटमेंट के लिए गुरुवार को लॉटरी की लाइव स्ट्रीमिंग कराई गई है| 

लॉटरी की लाइव स्ट्रीमिंग राजधानी के पलाश होटल में आयोजित की गई| इस प्रोजेक्ट में फ्लैट की कीमत 1.67 करोड़ से लेकर 2.21करोड़ रुपये तक रखी गई| फ्लैट बुक करने के लिए कुल राशि का 9 फीसद अमाउंट जमा कराया गया है| लॉटरी सिस्टम से जिन लोगों को फ्लैट नहीं मिल सका उनके पैसे वापस करने के लिए एक से दो दिन इंतजार करना होगा| जानकारी अनुसार लॉटरी सिस्टम को भी आरक्षण के हिसाब से किया गया है| जानकारी अनुसार 102 फ्लैट्स में से सामान्य वर्ग के लिए 38 फ्लैट और अन्य के लिए अलग-अलग कोटे की व्यवस्था की गई थी| आरक्षण कोटा के अतिरिक्त बचे हुए फ्लैट्स के लिए दोबारा विज्ञापन जारी कर कार्रवाई की जाएगी| गौरतलब है कि तुलसी ग्रीन प्रदेश का सबसे ऊंचा 25 मंजिला रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट है| 75 मीटर अर्थात 246 फीट ऊंची इमारत है| इन दिनों भोपाल तुलसी ग्रीन के फ्लैट्स अपनी कीमत के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं| 


Subscribe to our Newsletter