भोपाल में फुटकर गांजा खपाने वाली महिला तस्कर गिरफ्तार, हजारो का माल बरामद
Jan 22, 2024
भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसी महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अन्य स्थान से सस्ते दामो में गांजा लाकर उसे फुटकर ग्राहको को ढूँढकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खपाती थी। आरोपिया के पास से 65 हजार का गांजा जप्त किया गया है। अतिपुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम मुखबिर से सूचना मिली की रोहिणी नामक एक महिला पिट्ठू बैग में नशीला पर्दाथ रखकर मालीपुरा जोड पुलिया विदिशा रोड पर बैठकर गांजा बेचने के लिये किसी का इंतजार कर रही है। खबर मिलते ही टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर मालीखेडी जोड पुलिया विदिशा रोड, छोलामंदिर पहुँचकर पिट्टू बैग लिये महिला को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उसकी पहचान रोहिणी वंशकार पत्नी स्वं. कल्याण सिंह (58) निवासी झुग्गी नंबर 1551 संतोषी माता मंदिर के पीछे अटल अय्यूब नगर गौतमनगर भोपाल के रुप में हुई। उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 3 किलो 230 ग्राम गाँजा रखा मिला। पुलिस ने महिला के पास से करीब 65 हजार के गांजे सहित, मोबाइल फोन जप्त करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियो ने बताया कि आरोपिया गांजा कहाँ से लेकर आती है, इसकी पूछताछ की जा रही है ।