चोरी की शिकायत करने पर पिता पुत्रों ने की मारपीट
Nov 27, 2023
जबलपुर, लार्डगंज थाना अतंर्गत आगा चौक के पास पिता पुत्रों ने मिलकर एक पान ठेला संचालक की पिटाई कर दी। बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ चोरी की शिकायत करने पर यह वारदात की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
लार्डगंज पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार केशरवानी स्कूल के सामने लार्डगंज निवासी ३० वर्षीय पान टपरा संचालक विवेक सोनकर देर रात लगभग १ बजे आगा चौक से अपने घर जा रहा था तभी मैसू समुन्द्रे मिले और उसका हाथ पकड़कर बात करते हुये पड़ाव तरफ ले गये और मेरे लड़कों की चोरी की झूठी शिकायत करने की बात पर मैसू समुन्द्रे और उसके दोनों लड़के आयुष समुन्द्रे एवं अक्षय समुन्द्रे उसके साथ गालीगलौज व मारपीट कर दी आयुष ने उसकी आंख पर हमला कर घायल कर दिया और अक्षय व मैसू समुन्द्रे ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।