किसानों को 4.80 लाख क्विंटल गेहूं का भुगतान नहीं
Apr 19, 2024
- नागरिक आपूर्ति निगम ने कहा घटिया क्वालिटी का गेहूं?
- किसानों का 115 करोड़ का भुगतान रुका
भोपाल । नागरिक आपूर्ति निगम ने किसानों से खरीदा हुआ,4.80 लाख क्विंटल गेहूं घटिया मानते हुए भुगतान करने से इनकार कर दिया है। निगम का दावा है, कि गेहूं गुणवत्ता के अनुसार नहीं है। यदि इसको ले लिया गया, तो फुड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इस गेहूं को नहीं लेगा। यह कहते हुए आपूर्ति निगम ने भुगतान को रोक दिया है।
किसानों ने सही गेहूं बेचा
जिन किसानों का गेहूं घटिया बताया गया है। उन किसानों का कहना है, हमने सही गेहूं सहकारी समितियां को दिया था। 20 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी चल रही है। यदि गेहूं घटिया होता, तो समितियां गेहूं को खरीदी ही नहीं करती। अब गेहूं को घटिया बढ़कर भुगतान रोका जा रहा है। जिसके कारण किसानों में गुस्सा है।
समितियों की गड़बड़ी, ठीकरा किसानों के सिर
किसानों ने जब गेहूं बेचा था,उस समय गेहूं निर्धारित मानदंड के अनुसार सही था। तभी समितियों ने गेहूं किसानों से खरीदा था। हाल ही में कई बार बारिश होने से समितियां ने जो गेहूं खरीद लिया था। उसका सुरक्षित भंडारण नहीं किया गया। खुले में गेहूं पड़ा हुआ था। समितियों के पास रखा गेहूं बारिश के कारण खराब हुआ है। खरीदी केंद्रों और आपूर्ति निगम द्वारा अपनी लापरवाही का ठीकरा किसानों के सिर पर फोड़ा जा रहा है। जिसके कारण किसानों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन
शाजापुर,देवास, इंदौर,विदिशा, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम और सागर जिले के किसानों को गेहूं खरीदने के बाद,अब घटिया बताकर भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों मे भारी गुस्सा है।