डीएलएड परीक्षा देती फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
Jan 17, 2024
-मुरार स्थित एक्सीलेंस स्कूल से चाची की जगह परीक्षा दे रही भतीजी से पुलिस पूछताछ जारी
ग्वालियर । मध्य प्रदेश सि्थत ग्वालियर के मुरार स्थित एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित डीएलएड की पूरक परीक्षा के दौरान एग्जामिनेशन स्क्वाड ने वास्तविक परीक्षार्थी की जगह अनुचित तौर पर परीक्षा देते उसकी भतीजी को पकड़ा है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब परीक्षा में बैठी फर्जी परीक्षार्थी की फोटो असली परीक्षार्थी से मिलान नहीं हुई। एग्जामिनेशन स्क्वाड ने उसे पकड़ने के बाद क्राइम ब्रांच को इसकी खबर दी। आरोपी की पहचान बिहार के मधेपुर जिले के दर गुड़िया निवासी पल्लवी के रुप में हुई है। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह हो सकता है।
बता दें, डीएलएड की परीक्षा मुरार स्थित एक्सीलेंस स्कूल में हो रही थी। यह परीक्षा 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू हुई थी। एग्जाम सेंटर का स्टाफ सभी परीक्षार्थियों के कागजात जांच रहा था। इस बीच बिहार की पल्लवी भी अपना वेरिफिकेशन करवा रही थी। उसने जब हॉल टिकट पर साइन किए तो वह मूल परीक्षार्थी कविता के साइन से मैच नहीं हुए। इसके बाद स्टाफ को उस पर शक होना शुरू हुआ। इसके बाद उस वक्त उसका राज खुल गया, जब उसने अपना फोटो दिखाया। जैसे ही उसका फोटो असली परीक्षार्थी के फोटो से मैच नहीं हुआ, स्टाफ ने उसे तुरंत पकड़ लिया। स्टाफ उसे अलग कमरे में ले गया।
इसके बाद स्टाफ ने क्राइम ब्रांच को इसकी खबर कर दी। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम एग्जाम सेंटर पहुंच गई। उसने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी पल्लवी ने बताया कि उसे और उसके परिवार को लगा था कि मध्य प्रदेश में इस तरह परीक्षा होती रहती है कोई कुछ नहीं बोलता। इस तरह के उसके बयान लेने के बाद क्राइम ब्रांच ने उसे महिला थाना भेज दिया। युवती से वहां भी लंबी पूछताछ चली। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी चाची कविता की जगह परीक्षा देने आई थी। उसके बयान लेने के बाद पुलिस ने टीमें बनाईं। पुलिस मूल परीक्षार्थी कविता को पकड़ने बिहार की ओर रवाना हो गई है। पुलिस का कहना है कि हम इस बात की भी जांच करेंगे कि इसके पीछे कहीं किसी बड़े गिरोह का हाथ तो नहीं।