राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

Jun 21, 2024

भोपाल । राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए। जिसमें इंदौर के थाना भंवरकुंआ क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में अकेली भटक रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डायल-112/100 सेवा ने वृद्धा आश्रम पहुँचाया

जिला इंदौर के थाना भंवरकुंआ के अंतर्गत शिव पार्वती नगर में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला मिली,जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-06-2024 को रात्रि 10:03 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल इंदौर जिले के भंवरकुंआ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक इकराम पायलेट नरेंद्र विश्वकर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपना एड्रेस नहीं बता पा रही थी । डायल-112/100 स्टाफ द्वारा बुजुर्ग महिला को साथ लेकर आसपास के क्षेत्र में महिला के बारे में जानकारी प्राप्त की । डायल-112/100 स्टाफ को जानकारी नहीं मिलने पर बुजुर्ग महिला को वृद्धा आश्रम पहुँचाया गया । थाना पुलिस द्वारा महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है । 

मोटरसाईकिल से गिरकर घायल हुई महिला को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

जिला बैतूल के थाना भैंसदेही के अंतर्गत डेढ़पानी गाँव मे बाईक से गिरकर एक महिला घायल हो गई थी । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 20-06-2024 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक भरत लाल पंवार एवं पायलट गणेश ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बाईक पर पीछे बैठी हुई महिला गिरकर घायल हो गई थी। डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल भैंसदेही मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल महिला का उपचार किया जा रहा है ।

रास्ता भटके बालक को डायल-112/100 सेवा ने परिजन से मिलाया

 जिला शाजापुर के थाना शुजालपुर मंडी के अंतर्गत एक बालक मिला,जो घर का रास्ता भटक गया था।पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-06-2024 को शाम को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शाजापुर जिले के शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक केशव पाटीदार एवं पायलेट श्याम शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के बारे में जानकारी प्राप्त की।जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया गया।परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक घर से निकल कर रास्ता भटक गया था ।

कुएं मे कूदे 32 वर्षीय व्यक्ति को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

जिला पन्ना के थाना अजयगढ़ के अंतर्गत भारतपुर गाँव मे 32 वर्षीय व्यक्ति कुएं मे कूदकर घायल हो गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-06-2024 को रात्रि में प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक राधेश पटेल एवं सुरेन्द्र यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञातकारणों से आत्महत्या के उदेश्य से कुएं मे कूदे 32 वर्षीय व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने कुएं से बाहर निकाल लिया था डायल-112/100 स्टाफ ने व्यक्ति को एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर अजयगढ़ अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है ।थाना पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । 

 

सड़क दुर्घटना मे घायल हुई बुजुर्ग महिला एवं मोटर साईकिल चालक को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

जिला बालाघाट के थाना मलाजखंड के अंतर्गत कुलिया और अंदिया टोला के पास मोटर साईकिल चालक ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार थी । घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता हेतु इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 20-06-2024 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अनुराग एवं पायलट दुर्गेश ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल चालक ने पैदल चल रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी थी । घटना में घायल हुई बुजुर्ग महिला एवं मोटर साईकिल चालक को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़.आर.व्ही वाहन से ले जाकर बिरसा अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है ।


Subscribe to our Newsletter