जुलाई महीने में भी निवेशकों ने 23 हजार करोड़ से ज्‍यादा का निवेश किया

Aug 10, 2024

नई दिल्‍ली । जुलाई महीने में भी छोटे और खुदरा निवेशकों ने 23 हजार करोड़ से ज्‍यादा का निवेश किया है। यह किसी महीने में किया गया अब तक का सबसे ज्‍यादा पैसा है। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़े से ‎मिली है। इस विकल्‍प में निवेशकों का इसलिए सबसे ज्‍यादा पैसा लगा, क्‍योंकि इसमें ब्‍याज की गणना एक खास फॉर्मूले पर होती है, जिसे महान साइंटिस्‍ट आईंस्‍टीन ने आठवां अजूबा बताया था।एम्‍फी ने बताया है कि जुलाई महीने में एसआईपी यानी व्यवस्थित निवेश योजना के जरिये मासिक योगदान बढ़कर अब तक के सर्वाधिक स्‍तर 23,332 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले के महीने में यह 21,262 करोड़ रुपये था। एम्फी के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार 41वां महीना है जब इक्विटी फंड में निवेश प्रवाह बढ़ा है। म्‍यूचुअल फंड के सिप और लम्‍पसम दोनों तरीके से निवेश किया जा सकता है।  दोनों ही तरीकों में आपको चक्रवृद्धि का फायदा मिलता है।

अगर आप बैंक में एफडी कराते हैं तो इस पर साधारण ब्‍याज ही मिलता है। कंपाउंड इंट्रेस्‍ट का मतलब है कि इस साल मिले ब्‍याज पर भी आपको अगले साल ब्‍याज दिया जाएगा। इस तरह साल दर साल ब्‍याज का पैसा मूलधन में जुड़ जाता है और आपका छोटा सा फंड भी बड़े कॉर्पस में बदल जाता है। एम्‍फी के अनुसार इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश प्रवाह जुलाई महीने में मासिक आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 37,113 करोड़ रुपये रहा है। बड़ी, छोटी और मझोली कंपनियों से जुड़े शेयरों में निवेश में कमी से कुल प्रवाह कम रहा। हालांकि गिरावट के बावजूद जुलाई में निवेश प्रवाह का आंकड़ा किसी एक महीने में दूसरा सर्वाधिक है। जून में निवेश प्रवाह 40,608 करोड़ रुपये था।


Subscribe to our Newsletter