इंग्लैंड ने लंच तक पांच विकेट पर 112 रन बनाये

Feb 23, 2024

रांची । इंग्लैंड ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 112 रन बना लिए थे। इस मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शुरुआत में ही बेन डकेट को आउट कर टीम को करारा झटका दिया। आकाश ने डकेट को अपना शिकार बनाते हुए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया। इसके बाद उन्होंने ओली पोप को शून्य पर ही पेवेलियन भेज दिया। आकाश दीप ने इसके बाद जैक क्रॉली को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया।

उन्होंने क्रॉली को बोल्ड कर दिया। क्रॉली ने 6 चौके और एक छक्का लगाकर 42 रन बनाये। वहीं जॉनी बेयरस्टो 38 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। उन्होंने 35 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की सहायता से 38 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स केवल 3 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। भारतीय टीम की ओर से इस मैच में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पदार्पण किया। उन्हें कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप दी।  



Subscribe to our Newsletter