मतदान से वंचित कर्मचारियों को भी दिया जाए मतदान का अवसर : दीपू

Nov 20, 2023

 सीधी । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने चुनाव ड्यूटी में तैनात ऐसे कर्मचारी जो मतदान करने से वंचित रह गए हैं उन्हें भी पोस्टल बैलट जारी कर मतदान का अवसर दिए जाने का आग्रह किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने जारी अपने बयान में कहा है कि  17 नवम्बर 2023 को प्रदेश भर में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, लेकिन शासकीय कर्मचारी जिनमें अतिथि शिक्षक, पुलिस कर्मी एवं ऐसे कर्मचारी जिन्हें चुनाव ड्यूटी के कारण मतदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ा है जो कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए उचित नहीं है। जिन कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया था, उनके मताधिकार के उपयोग करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई और ऐसे कर्मचारियों को जहां मतदान करना था वहां से अन्यत्र चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया। हजारों की संख्या में ऐसे कर्मचारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है कि उन्हें पोस्टल वोट उपलब्ध ही नहीं कराए गए है और वे अपने मताधिकार से वंचित रह गये हैं।

     कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्र में शासकीय कर्मचारियों को आनन-फानन में रातों, रात ड्यूटी पर तैनात किया गया, उन्हें पोस्टल वोट का विकल्प ही नहीं दिया गया और चुनाव ड्यूटी के दौरान स्थान ना छोड़ पाने के कारण उन्हें मतदान से वंचित कर दिया गया। ऐसा ही प्रदेश में हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया तथा प्रदेश की सत्तारूढ भाजपा सरकार द्वारा षडयंत्रपूर्वक उन्हें मताधिकार से वंचित करने के उद्देश्य से अतिथि शिक्षकों को भी पोस्टल वोट का विकल्प नहीं दिया गया और उन्हें मतदान से वंचित कर दिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि अचानक चुनाव ड्यूटी पर लगाये गये कर्मचारी जो मतदान केंद्र पर मतदान हेतु नहीं पहुंच सके, एसे मतदान से वचिंत समस्त कर्मचारियों को पोस्टल वैलेट जारी कर मतदान करने का अवसर प्रदान किया जाये।



Subscribe to our Newsletter