दिल्ली में जून तक बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहन नीति
Mar 16, 2024
नई दिल्ली । अरविंद केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने मौजूदा दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति को अग्रली 30 जून तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। मौजूदा नीति के तहत सब्सिडी सहित सभी प्रोत्साहन इस विस्तार अवधि में भी जारी रहेंगे। एक जनवरी 2024 के बाद खरीदा गया कोई भी वाहन इस विस्तार के तहत लाभ के लिए पात्र होगा। फिलहाल, दिल्ली सरकार नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 पर काम कर रही है और विभिन्न हितधारकों की टिप्पणियों और सुझावों पर वर्तमान में विचार किया जा रहा है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली ईवी नीति को जून 2024 तक विस्तारित कर हम राजधानी में पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों को मजबूती दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में हम दिल्ली को वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति सात अगस्त 2020 को तीन साल की अवधि के लिए अधिसूचित की गई थी, जिसे बाद में 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया था। सरकार अब ईवी नीति 2.0 तैयार करने की प्रक्रिया में है। 24 मई 2023 को आयोजित एक परामर्श में ओईएम, व्यवसायों और सरकारी विभागों के साथ-साथ आम जनता सहित प्रमुख हितधारकों से प्रतिक्रिया मांगी गई थी। अगस्त 2020 में लॉन्च होने के बाद से दिल्ली में ईवी अपनाने में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। नीति लॉन्च के बाद से दिल्ली में 1,80,000 से अधिक ईवी पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें मुख्य रूप से दोपहिया और तिपहिया वाहन शामिल हैं।
दिल्ली में औसत वार्षिक ईवी खरीद 2020 में 3 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर 2023 तक 12 प्रतिशत हो गया है। दिसंबर 2023 में दिल्ली में ईवी खरीद 16 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो भारत के किसी भी राज्य में सबसे अधिक मासिक ईवी खरीद है। मौजूदा ईवी नीति के तहत सरकार ने विभिन्न ई-वाहन खंडों में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी पर कुल 179 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय प्रोत्साहन दिया है।