हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद-उल-फितर पर्व
Apr 11, 2024
ईदगाह मस्जिद में ईद के मौके पर की गई विशेष नमाज अता
भोपाल ।राजधानी में ईद-उल-फितर पर्व आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सबसे पहले सुबह सात बजे ईदगाह मस्जिद में ईद के मौके पर विशेष नमाज अता की गई। इसके बाद नमाजियों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। विशेष नमाज अदा करने बड़ी संख्या में सुबह से मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे और नमाज अता करने के साथ एक-दूसरे को गले लगाकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी। शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने बुधवार शाम को चांद दिखने के बाद अगले दिन यानी आज ईद मनाने का ऐलान किया था। ईदगाह के बाद जामा मस्जिद में सुबह 7.15 बजे, ताजुल मसाजिद में सुबह 7.30 बजे और मोती मस्जिद में सुबह 7.45 बजे ईद की नमाज अता की गई। इसके बाद शहर की अन्य मस्जिदों में नमाज अदा करने का सिलसिला चलता रहा। नमाज अता करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।
घरों पर आने वाले मेहमानों को मुस्लिम समाज के लोग सिवइयों से मुंह मीठा करा रहे है। घर आए मेहमानों को और बच्चों को ईदी बांटी जा रही है। ईद-उल-फितर के मौके पर गुरुवार सुबह ईदगाह पर पारंपरिक सामूहिक नमाज की गई। हजारों लोगों के ईदगाह पहुंचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं। इसके तहत सुबह छह बजे से 11 बजे तक कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। ट्रैफिक थाना पुलिस के मुताबिक इन्दौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं आ सकेंगी । इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी । राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं आ सकेंगी ।
इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । ये वाहन वीआइपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे । इसी प्रकार लालघाटी कोहेफिजा से इमामी गेट, पीरगेट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात परिवर्तित रहेगा आम जन लालघाटी से वीआइपी रोड का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।नादरा बस स्टैंड से भोपाल टाकीज होकर रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल, मध्यम और बड़ी बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । नादरा बस स्टैंड से लालघाटी की ओर जाने वाली बसें जेपीनगर तिराहे से बेस्ट प्राईज करोंद होकर आवागमन कर सकेंगी।