23 करोड़ से शहर की तस्वीर बदलने की कवायद
Ags 21, 2024
- नये यूरिनल और टॉयलेट्स बनाने की प्लानिंग तेज
भोपाल। राजधानी में स्वच्छता के लिये केन्द्र से आने वाले 23 करोड़ के बजट से व्यस्त और सार्वजनिक स्थानों पर 150 यूरिनल और 140 शौचालय का निर्माण कराएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 23 करोड़ रुपए मंजूर कर लिए है। निगम की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को दिल्ली से मंजूरी मिल गई है। निगम की ओर से मैदानी स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बारिश के तुरंत बाद इन नए यूरिनल और शौचालयों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
यूरिनल्स की सफाई पर भी जोर
शहर में जो यूरिनल और शौचालय बनाए गए हैं, उनमें सफाई का अभाव देखने को मिलता है। शौचालय से ज्यादा स्थिति यूरिनल की खराब है। ऐसे में नगर निगम के सामने चुनौती यह होगी कि नए यूरिनल और शौचालय के निर्माण बाद इनकी साफ-सफाई सही ढंग से हो ताकि लोग इनका उपयोग कर सकें।
क्या क्या होगा
- राजधानी के व्यस्तम बाजारों में जहां यूरिनल और शौचालय की जरूरत है वहां स्थान चिन्हित कर उनको बनाया जाएगा।
- इसके अलावा व्यस्तम रास्तों, सार्वजनिक स्थल और पर्यटन स्थलों में भी इन्हें खासकर महिलाओं और बच्चों की सुविधा के अनुसार बनाया जाएगा।
- रोड साइड में जहां पर मिट्टी उड़ती है वहां पर पेविंग ब्लाक लगाये जाएंगे।
इनका कहना है ...
राजधानी में नए शौचालय और यूरिनल के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। इमने स्थान भी चिह्नित कर लिए हैं। बारिश थमते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इससे बाजारों और व्यस्ततम इलाकों में महिलाओं और बच्चों के लिये भी काफी सुविधाएं जुटायी जाएंगी।
- हरेंद्र नारायण, कमिश्नर, नगर निगम