बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाया
Nov 29, 2023
इंदौर । बिहार में हिंदू त्यौहारों पर मिलने वाले छुट्टियों को खत्म करने के विरोध में आज सुबह फूटी कोठी चौराहा पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महासंघ के कार्यकर्ता मौजूद थे। यह विरोध प्रदर्शन आज सुबह फूटी कोठी पर आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल विशाल चौहान, ऋषित मालवीय, राज परमार ने बताया कि बिहार की सनातन विरोधी सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में सनातन को खत्म करने के लिए रची साजिश शिवरात्रि, रक्षाबंधन, रामनवमी, जन्माष्टमी की छुट्टी को खत्म कर दिया गया है। जबकि ईद बकरीद और मोहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई है ।