संभागायुक्त ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की ली बैठक मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य में बने सहभागी : श्री वर्मा

Aug 18, 2023


जबलपुर, । निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त अभय वर्मा ने राजनैतिक दलों से मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह किया हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये श्री वर्मा ने पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन के लिए मतदाता सूची की शुद्धता को सर्वाधिक महत्व पूर्ण बताते हुये कहा कि नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत या स्थानांतरित अथवा दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम विलोपित करने के कार्य में राजनैतिक दल सहयोग प्रदान कर मतदाता सूची शुद्ध बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

संभागायुक्त ने बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के सहयोग के लिए अपनी ओर से बीएलए की नियुक्ति शीघ्र करने का आग्रह भी किया। उन्होनें कहा कि राजनैतिक दल के पदाधिकारी अपनी ओर से भी प्रयास करें कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। इसके साथ ही उन्होंनें मतदाता का प्रतिशत बढ़ाने के भी सहयोग की अपेक्षा राजनैतिक दलों से की। संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि राजनैतिक दल मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अपने सुझाव अथवा शिकायतें सीधे उन्हें  दे सकते हैं, ताकि उनका त्वरित निराकरण किया जा सके।

उन्होंने दिव्यांग एवं ८० वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मांग करने पर डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा देने के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से भी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अभी तक प्राप्त दावे-आपत्तियों की जानकारी दी।

इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने चलाई जा रही स्वीप की गतिविधियों तथा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के प्रदर्शन कायक्रम से भी उन्हें अवगत कराया गया। बैठक में निर्वाचन शाखा के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रूपेश रतन सिंघई तथा राजनैतिक दलों की ओर से मनोज सेठ, बलवंत सिंह गुर्जर, गिरजेश श्रीवास्तव, मोतीलाल अहिरवार, सुरजीत कुशवाहा, आनंद साहू, अरूण सैनी, जयराम तिवारी, रिंकु भोला, जीएस तिवारी, नीलेश जैन, राकेश समुन्द्रे्, शिव प्रकाश, अजीत सिंह आनंद, सुकीर्थ तिवारी, जानकी प्रसाद, राहुल दुबे, शिवकुमार चौबे आदि मौजूद थे।



Subscribe to our Newsletter