चाय पर हुआ विवाद, पति ने तलवार से काटी पत्नी की गर्दन

Dec 19, 2023

गाजियाबाद । गाजियाबाद में मंगलवार सुबह एक पति-पत्नी के बीच चाय बनाने पर विवाद हो गया। इसके बाद  पति ने तलवार से पत्नी की गर्दन काट दी जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। 

गाजियाबाद के थाना भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फजलगढ़ में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे धर्मवीर नाम के एक व्यक्ति का अपनी पत्नी सुंदरी से सुबह सुबह चाय बनाने को लेकर विवाद हो गया। पति इतने ज्यादा गुस्से में आ गया कि उसने घर के अंदर रखी धारदार तलवार ली और पत्नी जो चूल्हे पर चाय बना रही थी पीछे से उसकी गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी धर्मवीर फिलहाल फरार है। 


Subscribe to our Newsletter