कोटरा हाट बाजार का विस्थापन सुनिश्चित किया जाए

Ags 08, 2024

नेहरू कालोनी, गंगा नगर के रहवासियों को होगा विस्थापन

निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने की समीक्षा

भोपाल। राजधानी के कोटरा हाट बाजार को शीघ्रता से विस्थापित किया जाएगा। साथ ही नेहरू कालोनी, गंगा नगर के रहवासियों के विस्थापन पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में जल ठहराव वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने एवं पानी की निकासी त्वरित गति से व्यवस्थित करने, स्ट्रीट लाईट की मॉनीटरिंग करने और जहां आवश्यक हो शीघ्रता से सुधार करने, जर्जर एवं भयप्रद भवनों को नोटिस जारी करने, वर्षा ऋतु में पार्कों को व्यवस्थित रखने को लेकर बुधवार को चर्चा हुई।

दरअसल निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने निगम आयुक्त  हरेन्द्र नारायन के साथ कार्यो की समीक्षा की और इसी दौरान इन मुद्दों पर चर्चा हुई।  सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि निगम की सभी सेवाओं को समाहित करते हुए एक एप्प भी तैयार किया जाए। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त निधि सिंह,  टीना यादव, गुणवंत सेवतकर, उपायुक्तद्वय सी.बी.मिश्रा एवं  योगेन्द्र सिंह पटेल, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग,  संतोष गुप्ता तथा सुबोध जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।  


Subscribe to our Newsletter