पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े को राज्यसभा के लिए नामांकित करने की चर्चा

Jan 30, 2024

 मुंबई, । महाराष्ट्र की खाली होने वाली 6 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे। महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद अनिल देसाई, प्रकाश जावड़ेकर, कुमार केतकर, वी. मुरलीधरन, नारायण राणे और वंदना चव्हाण का कार्यकाल 2 अप्रैल, को समाप्त हो रहा है और इन सीटों पर चुनाव होंगे. राज्यसभा के लिए बीजेपी की ओर से कई नामों पर चर्चा किया जा रहा है. इनमें महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे और विजया रहाटकर के नाम पर मुख्य रूप से चर्चा चल रही है. जातीय समीकरण को देखते हुए चर्चा है कि बीजेपी राज्यसभा के लिए उम्मीदवार उतारेगी. सूत्रों की मानें तो राज्यसभा के लिए तावड़े का नाम सबसे आगे है क्योंकि विनोद तावड़े की रणनीति के कारण ही बीजेपी बिहार की सत्ता में लौटी है. चर्चा है कि पंकजा मुंडे पिछले कई महीनों से नाराज चल रही हैं. इसलिए बीजेपी उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश कर सकती है. केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगा.

- ये होगा चुनाव कार्यक्रम?

चुनाव की अधिसूचना आठ फरवरी को जारी होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और 16 फरवरी को आवेदनों की जांच की जाएगी. आवेदन 20 फरवरी तक वापस लिया जा सकता है. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और शाम 5 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. पूरी चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी को समाप्त होगी.


Subscribe to our Newsletter