कृषि में उत्कृष्ट उत्पादन एवम समस्याओं के निराकरण हेतु की चर्चा

Sep 03, 2023

सोमनाथ क्रॉप केयर द्वारा किसान संगोष्ठी का किया गया आयोजन


कृषि दवाई, खाद एवं सोयाबीन , प्याज की फसलों में इल्लियों के प्रकोप के निदान के लिए किसानों को दी समझाइश


युग प्रदेश ब्यूरो, खण्डवा : कम बारिश के चलते किसानों को फसलों में हो रहे नुकसान से बचने के लिए किसानों को कंपनी के बारे में बताया गया। कृषि दवाइयां खाद एवं सोयाबीन और ह्रश्वयाज की फसलों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वर्तमान समय में सोयाबीन की फसलो में इल्लियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और रिमझिम बारिश होने से सोयाबीन की वृद्धि नहीं हो रही है जिसमें फूलों की संख्याकम होती दिख रही है और इन्हीं विषयों पर किसानों के साथ चर्चा करने के लिए कृषि उत्पादक कंपनी सोमनाथ क्राप केयर अहमदाबाद द्वारा खंडवा जिले की ग्राम पंचायत सुरगांव जोशी और ग्राम कोलाडीट में किसान संगोठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को कंपनी के बारे में बताया गया। कृषि दवाइयां खाद एवं सोयाबीन की समस्याओं पर चर्चा की गई किसानों ने काफी रुचि लेकर हिस्सा लिया और कंपनी और प्रतिनिधि की बात समझी और धन्यवाद दिया।




Subscribe to our Newsletter