धोनी का सीएसके के साथ ही बना रहना तय
Nov 20, 2024
मुम्बई । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अनुभवी खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी टीम में बने रहेंगे। इसका कारण है कि सीएसके के साथ धोनी का संबंध साल 2008 से है जब वह आईपीएल फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनी थी। उसके बाद उन्हें साल 2013 में इंडिया सीमेंट्स का उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) बनाया गया। वहीं अब जबकि इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण केएम बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट ने कर लिया है और उसमें धोनी को कोई भूमिका शायद ही मिले। वहीं अब कंपनी अब ग्राहकों के बीच लोकप्रिय धोनी सीमेंट अथवा सीएसके सीमेंट के नाम से मशहूर कंक्रीट सुपर किंग सीमेट को धीरे-धीरे बंद कर सकती है।
धोनी के प्रवर्तकों का हिस्सा होने की संभावन इसलिए भी नहीं है क्योंकि उनका सीधा जुड़ाव सीधे ही श्रीनिवास और उनके परिवार वाली आईपीएल टीम से है।’ वैसे भी अल्ट्राटेक अपने नाम से ही बाजार में जाना जाता है और उसके पास सीएसके का कोई टैग भी नहीं है। अभी तक सीएसके सीमेंट के बारे में कोई फैसला अबतक नहीं लिया गया है पर माना जा रहा है कि धोनी श्रीनिवासन के साथ जुड़े हैं और जुड़े रहेंगे। अल्ट्राटेक से उनका कोई संबंध नहीं है।’