बिना विस्थापन किये ही शुरू हो गयी पांच नंबर मार्केट में तोडफोड,
Ags 17, 2024
- लोगोें मे ंनाराजगी ।
भोपाल। री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत नया प्रोजेक्ट बनेगा राजधानी के पांच नंबर नंबर मार्केट स्थित 45 साल पुरानी 2 बिल्डिंग तोड़ दी गईं। तीसरी शुक्रवार से टूटना शुरू हो गई। ये तीनों बिल्डिंग अति जर्जर हालत में थीं। इनमें कुल 27 फ्लैट्स थे। इन्हें पहले ही खाली करा लिया गया। इन घरों में रहने वाले लोगों को हाउसिंग बोर्ड 6 से 12 हजार रुपए प्रति माह किराया भी देगा। वहीं, व्यापारियों को अस्थायी दुकानें बनाकर दी गई हैं लेकिन इससे वह संतुष्ट नहीं है।
क्यों हो रहा है ऐसा
'रविशंकर मार्केट की बिल्डिंग को पूर्णता जर्जर घोषित किया जा चुका है। यहां कुल 225 मकान और दुकानें हैं। पहले फेस में 27 मकानों को चुना है। ये 3 बिल्डिंग में हैं। 15 को तोड़ दिया गया है। शुक्रवार को बाकी मकानों को तोड़ा जा रहा है। जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने के साथ अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। कई लोगों ने घर की छत पर भी निर्माण कर उन्हें किराए पर दे दिया था, लेकिन ये बिल्डिंग रहने योग्य नहीं है।'
5 नंबर स्थित आरएसएस मार्केट में 165 मकान और 65 दुकानें हैं। यह पूरी कॉलोनी 45 साल पुरानी है। बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। सरकार की री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत हाउसिंग बोर्ड इसे तोड़कर यहां नया प्रोजेक्ट ला रहा है। यहां के ज्यादातर लोगों ने नए प्रोजेक्ट के लिए अपनी सहमति दी है।
हालांकि, हाउसिंग बोर्ड सभी दुकानदारों को पास में अस्थाई दुकान बनाकर दे रहा है। नए प्रोजेक्ट में यहां के लोगों को हाउसिंग बोर्ड वर्तमान मकान से 20 फीसदी बड़ा घर बनाकर देगा। नए दुकान-मकान फ्री में मिलेंगे। साथ ही जितने समय प्रोजेक्ट का निर्माण होगा, उतने समय तक कलेक्टर गाइड लाइन के मुताबिक बोर्ड किराया भी देगा।