जानलेवा पिकनिक, भैरव कुंड में तीन डूबे, मौत

Aug 16, 2023


इंदौर  खुडेल थाना के पास देवास के उदय नगर थाना इलाके में भैरव कुंड पर पिकनिक मनाने गये तीन युवक डूब गए । कल देर रात तक भी रेस्क्यू टीम उन्हें तलाशती रही। युवक 15 अगस्त की छुट्टी पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। उदय नगर थाना प्रभारी अजय गुर्जर के अनुसार लड़कों की पहचान चंदन नगर में रहने वाले यासीन अली, खजराना में रहने वाले सुफियान पिता शकील और बांक क्षेत्र में रहने वाले जफर के रूप में हुई है।

जफर पीओपी का काम करता है, सुफियान जिओ कंपनी में सेल्स का काम करता था। यासीन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है घरवालों को भी इसकी पूरी जानकारी नहीं थी कि वह कहां जा रहे हैं। तीनों दोस्त कुंड में नहाते समय गहरे पानी में चले गए। कुछ लोग उनका वीडियो भी बना रहे थे।

थोड़ी ही देर में वह वहीं पर डूब गए। इसकी जानकारी पुलिस और बचाव दल को दी गई तो एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है रात को दो युवकों को तो निकाल लिया गया था जबकि तीसरे की तलाश जारी थी। सुबह भी बचाव दल उसकी तलाश करता रहा । मामले में परिजनों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह सदमे की वजह से बात नहीं कर पा रहे थे।


Subscribe to our Newsletter