भाजपा उम्मीदवार सरदार सिंह मेढा के काफिले पर जानलेवा हमला तीर और पत्थर लगने से कहीं घायल
Nov 15, 2023
इंदौर धार भाजपा उम्मीदवार सरदार सिंह मेढा के काफिले पर जामदा भूतिया पहाड़ी के इलाके में हमला किया गया हमले में तीर चलाए गए पथराव किया गया कई लोग घायल हुए हैं । धार जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र का जामदा भूतिया लुटेरे डकैतों के लिए शरण स्थल है यहां से कोई सुरक्षित नहीं निकल सकता भाजपा प्रत्याशी सरदार सिंह मेढा का काफिला टांडा थाना क्षेत्र इलाके से देर रात निकल रहा था तभी पत्थरों और तीरों की बौछार शुरू हो गई काफिले में शामिल भाजपा कार्यकर्ता हक्का-बक्का रह गए तीर और पत्थर लगने से कई कार्यकर्ता घायल हो गए कुछ को गहरी चोट लगी है पुलिस थाना टांडा ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
पुलिस ने आशु भील निवासी होली बल्डा और उसके दर्जन भर से ज्यादा साथियों के खिलाफ हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है जामदा भूतिया की पहाड़ी पिछले 70 साल से धार जिले के लुटेरों के लिए सुरक्षित स्थान है यहां पहाड़ी पर जाने से पुलिस भी खौफ खाती है लुटेरों को राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त इसलिए इनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं होती है लोग इन लुटेरों के खिलाफ गवाह देने में भी खौफ खाते हैं ।