डे केयर सेंटर द्वारा 2 हजार कैंसर मरीजों को रियायती कीमोथेरेपी दी 400 को निशुल्क

Feb 15, 2024

इन्दौर  रॉबर्ट नर्सिंग होम में संचालित कीमोथेरपी डे केयर सेंटर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि कैंसर एक ऐसा खतरनाक और जानलेवा रोग है जिसका इलाज भी बड़ा मंहगा व खर्चीला है , जिसे वहन करना आम व्यक्ति के बूते की बात नहीं है । अगर कैंसरजन्य पीड़ितों के लिए संस्था उम्मीद ईमानदारी के साथ सेवा कार्य कर रही है तो वह सराहनीय है । इससे दूसरो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए । इस मौके पर समाज सेवी खूबचंद कटारिया ने सवा लाख रुपये का आर्थिक सहयोग का चेक प्रदान किया । इस राशि से कैंसर रोगियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी ।

परामर्शदाता योगेंद्र सांड के अनुसार विगत 3 वर्षो से यह कीमोथेरिपी डे केयर सेंटर जनसहयोग से चलाया जा रहा है । अभी तक लगभग 2 हजार कैंसर पीड़ित मरीजों को कीमोथेरेपी दी गई , जिसमे 400 को निशुल्क की गई । संस्था  उम्मीद  को और अधिक जनसहयोग मिला तो निशुल्क कीमोथेरेपी की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी भी की जा सकती है ।

कैंसर सर्जन डॉ . गौरव खंडेलवाल के अनुसार सेंटर में एक कीमोथेरेपी पर 70 से 80 प्रतिशत रियायत व ग़रीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले को यह थेरिपी निःशुल्क दी जा रही है , जबकि अन्य सेंटरों पर यह थेरेपी 18 से 20 हजार रुपए में हो रही है । यह कीमोथेरेपी डे सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लेस है और यहां कैंसर पीड़ित मरीजों की केवल कीमोथेरेपी ही होती है । यहां दूसरे राज्यों के कैंसर पीड़ित मरीज इलाज के लिए आते है । कार्यक्रम का संचालन अनोखीलाल जैन ने किया व आभार अर्पण जैन ने मा़ना।



Subscribe to our Newsletter