गरीबों के बैंक खातों से लाखों रुपए रोज का लेनदेन
Feb 02, 2024
भोपाल।। कुछ दिन पहले ही कटनी में करोड़ों रुपए के बैंक खाते से अवैध लेनदेन का पर्दाफाश हुआ। इस तरह का घोटाला रतलाम में भी हो रहा है। मजदूर और सब्जी विक्रेताओं के बैंक में अकाउंट खोलकर, उन बैंक खातों में लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन किए जा रहे हैं। इस लेनदेन का पता, जिनके बैंक खाते हैं, उनको नहीं होता है।
रतलाम में एसबीआई, पीएनबी, येस बैंक और एयू बैंक में, मजदूर सब्जी वाले और छोटे धंधा करने वालों के बैंक अकाउंट खुलवाए गए। उन बैंक खातों में लगभग 50 करोड रुपए का लेनदेन किया गया। जिनके खाते हैं, उन्हें पता भी नहीं है, और उनके खातों से लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन हो रहे हैं।
रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल लोड़ा के अनुसार डेढ़ माह के अंदर लगभग 50 करोड रुपए के लेनदेन का घोटाला सामने आया है। अभी इन खातों में लगभग 50 लाख रुपए जमा भी हैं। खातों में मुंबई और अन्य शहरों से रुपए भेजे गए। पुलिस के अनुसार हवाला कारोबारियों द्वारा अवैध तरीके का लेनदेन किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
रतलाम पुलिस ने तुलसीराम पिता गोपाल ओझा सदर बाजार भीलवाड़ा तथा योगेश पिता मदनलाल शर्मा भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।