एमपीपीएससी रिजल्ट के साथ कट-ऑफ जारी
Jan 19, 2024
-रिक्तियों से 20 गुना ज्यादा प्रीलिम्स क्लियर
इंदौर,। प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने स्टेट सर्विस (एसएसई) और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस (एसएफई) प्रीलिम्स एग्जाम 2023 का रिजल्ट घोषित करने के साथ ही फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। खास बात यह है कि प्रिलिम्स क्लियर करने वाले कुल रिक्तियों से 20 गुना ज्यादा हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया है| 17 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार आयोग (एमपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट एमपीपीएससी डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना रिजल्ट मालूम कर सकते हैं। गौरतलब बात यह है कि मेन्स एग्जाम की कुल रिक्तियों में 20 गुना ज्यादा उम्मीदवार प्रिलिम्स क्वालीफाई कर चुके हैं। आयोग ने स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ भी जारी कर दी है।
कट-ऑफ लिस्ट
जारी कट-ऑफ मार्क्स के अनुसार जनरल के लिए- 162, एससी - 150, एसटी - 142, ओबीसी - 158, ईडब्ल्यूएस - महिला: 156, पुरुष: 158, दिव्यांग - 114-122 एवं भूतपूर्व सैनिक - 60 से 130 अंक हैं।