झूठे केस में फंसाने वाले एसआई पर न्यायालय ने लगाया 3 लाख का जुर्माना
Sep 22, 2023
- 5 साल बाद जेल से छूटा ड्राइवर
नीमच । एनडीपीएस एक्ट की विशेष न्यायालय द्वारा एसआई पर 3 लाख का जुर्माना लगाया है। विशेष न्यायाधीश अनुज कुमार मित्तल ने गुरुवार को कोर्ट में झूठा मामला बनाकर आरोपी ट्रक चालक मनप्रीत सिंह को प्रताड़ित करने के आरोप में यह जुर्माना लगाया है।
आरोपी ट्रक चालक मनप्रीत सिंह को न्यायालय ने बरी कर दिया है। न्यायालय ने तत्कालीन सिंगोली थाना प्रभारी समरथ सीनम पर 3 लाख का जुर्माना का आदेश करते हुए 3 माह के अंदर ट्रक चालक को प्रतिकर के रूप में अदा करने का आदेश दिया है।
31 जनवरी 2019 को ट्रक ड्राइवर पर झूठा मामला बनाते हुए,अवैध डोडाचूरा का मामला बनाया था। ट्रक चालक मनप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 5 दिन लॉकअप में बंद करके उसके साथ मारपीट की। उसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया था। ट्रक चालक के पास से कोई भी डोडाचूरा जप्त नहीं किया गया था। डोडाचूरा के मालिक को पुलिस ने फरार कराकर ट्रक चालक के ऊपर झूठा मामला बना दिया था। जब इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक तथा मोबाइल की साइबर सेल ने जांच कराई गई, तब यह फर्जीवाडा उजागर हुआ।