यातायात सुरक्षा व नियमों की जागरूकता हेतु प्रारंभ किया जायेगा कोर्स, कोठारी इंस्टीट्यूट में हुई यातायात नियम व सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला
Dec 22, 2023
इन्दौर यातायात नियम व सड़क सुरक्षा के साथ यातायात नियमों पर जानकारी के लिए कोठारी कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डीसीपी यातायात मनीष कुमार अग्रवाल , एडिशनल डीसीपी सुशील कुमार तिवारी एवं एसीपी मनोज खत्री थे । उन्होंने यातायात नियमों की विस्तार से व्याख्या की ।
संस्थान के सीएमडी सुरेश कोठारी एवं ईडी रुनझुन पाडलिया ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया । कार्यशाला में उपस्थितों को पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष डॉ . गौतम कोठारी ने संकल्प दिलाया कि वे यातायात नियमों का पालन करने के साथ अपने और पांच मित्रों को नियमों के बारे में जानकारी देते नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे । कार्यशाला के मुख्य अतिथि मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि यातायात विभाग का सतत प्रयास है कि दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर न के बराबर हो । इस हेतु उन्होंने जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है वहीं कोठारी ग्रुप तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के साथ मिलकर शीघ्र ही एक कोर्स यातायात सुरक्षा व नियमों की जागरूकता हेतु प्रारंभ करने का प्रयास करेंगे ।