![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/5760a9e5edcab5bffc2e7b9a8655e5c3.jpg)
दंपति व उसके बेटे पर लाठी-डंडों, ईंटों से हमला, 3 घायल
Oct 04, 2023
जींद । जनपद के गांव रत्ताखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दंपति व उसके बेटे पर लाठी-डंडों, ईंटों से हमला कर दिया। इसमें परिवार के मुखिया को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें रोहतक पीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया है। घायल मां-बेटे का भी पीजीआई में इलाज हुआ। घायलों ने इसकी शिकायत पुलिस को की है। तहसील सफीदों के गांव रत्ताखेड़ा निवासी दीपक ने बताया कि वह खेती करता है। परिवार में माता-पिता के अलावा 1 बहन व 1 भाई हैं। वह तीनों ही अविवाहिता है।
उनका गांव में पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद है। एक अक्तूबर को साढ़े 4 बजे वह अपने माता-पिता के साथ प्लाट पर गया तो वहां परिवार के अन्य लोग नींव खोद रहे थे। जिसका विरोध करने पर सूर्यप्रकाश, दिनेश ने उस पर ईंट से हमला कर दिया। वहीं मुकेश, विजय, नीरज, मनीषा, गीता, सुलतान ने भी वहां पर आकर माता-पिता व उसे लाठी-डंडों व ईंटों से मारा।
उनके द्वारा बचाव में शोर मचाने पर रिश्तेदार संजय निवासी बिधलान सोनीपत ने उन्हें छुड़वाया। बाद में शोर सुनकर गांव के अन्य लोग भी आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। सदर सफीदों थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।