बीमारियों की रोकथाम हेतु निगम ने शुरू किया विशेष अभियान
Ags 01, 2024
एक सप्ताह तक अभियान के तहत नागरिकों को दी जायेगी समझाइश
जोन क्रमांक 14 में प्रारंभ अभियान में डेंगू लार्वा की
घर-घर जाकर की गई जांच, स्पॉट फाईन भी वसूला
भोपाल । नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों को डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाने हेतु ‘‘स्वच्छता बनाओ-बीमारी भगाओ’’ विशेष अभियान शुरू किया गया है। जोन क्रमांक 14 में प्रारंभ किये गये अभियान के तहत नागरिकों, व्यवसायियों एवं बच्चों के साथ स्वच्छता संवाद किया जा रहा है साथ ही विशेष साफ-सफाई व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव/फागिंग भी कराई। निगम अमले ने बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी एवं घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और डेंगू लार्वा पाये जाने पर 01 हजार रूपये का स्पॉट फाईन वसूला व घरों में पानी के पात्रों, कूलर, गमले, सकोर, पुराने टायर आदि में भरे पानी को फेकने और इनके पानी को निरंतर बदलते रहने की समझाइश भी दी और कचरा वाहनों में जिंगल बजाकर डेंगू,मलेरिया से बचाव जानकारी भी दी गई।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान शुरू किया है। एक सप्ताह चलने वाले इस अभियान के प्रथम दिन बुधवार को जोन क्रमांक 14 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने वार्ड क्रमांक 56, 57, 60 व 61 के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों, बस्तियों, कालोनियों, स्कूलों के आसपास आदि क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई कराई व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव एवं फागिंग कराई। निगम अमले ने कर्मचारियों के दल बनाकर घर-घर डेंगू लार्वा की जांच कराई और जिन घरों में डेंगू लार्वा पाया गया उसे तत्काल कीटनाशक रसायनों के माध्यम से नष्ट कराया और 01 हजार रूपये का स्पॉट फाईन भी वसूल किया।
निगम अमले ने नागरिकों को समझाइश दी कि घरों में पानी की टंकियों, मटकों आदि पात्रों व कूलर, गमले, टायर, सकोर आदि में लंबे समय तक पानी भरा न रहने देने और इनका पानी निरंतर बदलते रहने की समझाइश भी दी। निगम अमले ने पंचवटी मार्केट व्यापारियों व अन्य नागरिकों तथा बच्चों के साथ स्वच्छता संवाद कर गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक डस्टबिनों में ही रखने और सदैव कचरा वाहन को ही कचरा देने, इधर-उधर कचरा न फेंकने की समझाइश दी साथ ही वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों के संबंध में भी जानकारी दी गई और कचरा वाहनों में जिंगल बजाकर डेंगू,मलेरिया से बचाव जानकारी भी दी गई।