निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

Sep 12, 2024

नादरा बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित 02 दुकाने व शेड हटाये

भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने सी.एम.हेल्प लाईन, कॉल सेंटर के माध्यम से प्राप्त षिकायतों के निराकरण एवं नियमित कार्यवाही के तहत इन्द्रपुरी, बीमा हॉस्पिटल, बाग-फरहत अफ्जा, अषोका गार्डन, सोनिया गांधी पुलिया, कोलार रोड आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया साथ ही नादरा बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित 02 दुकानों व शेड तोडऩे की कार्यवाही की। 

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने बुधवार को इन्द्रपुरी बीमा हॉस्पिटल के सामने से अतिक्रमण कर लगाए गए 05 ठेलों को हटाने की कार्यवाही की साथ ही बाग फरहत अफ्जा क्षेत्र में सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्री को हटाया। निगम अमले ने अषोका गार्डन सोनिया गांधी पुलिया क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखा सामान तथा कोलार रोड डी-मार्ट क्षेत्र से अतिक्रमण कर लगाए गए 12 ठेलों को हटाने की कार्यवाही की। 


Subscribe to our Newsletter