निगम अमले ने शहर के तीन दर्जन स्थानों से हटाया अतिक्रमण

Ags 23, 2024

एमपी नगर सहित शहर के कई स्थानों से हटाए हाथठेले 

भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से ठेले, गुमठी व अन्य प्रकार का सामान रखकर किये गये अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही व्यापक पैमाने पर की जा रही है।  गुरुवार को  अतिक्रमण विरोधी दस्ते के पृथक-पृथक दलों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे सामान को हटवाया तथा आवागमन को बाधित कर रहे लगभग 185 ठेलों सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया और 17 ठेले, 04 गुमठियों सहित अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए सेवनियां गौड़ क्षेत्र से 01 अवैध दीवार को हटाने का कार्य किया। अमले ने एमपी नगर सहित शहर के तीन दर्जन स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया। 

निगम अमले ने जप्त किए 17 हाथठेले, 4 गुमठियां

 इसके अतिरिक्त निगम अमले ने 17 ठेले, 04 गुमठियां, 04 प्लास्टिक स्टूल, 01 हसिया, 01 तराजू, 01 तिरपाल, 05 केरेट, 05 स्टैण्ड बोर्ड, 20 पुराने टायर, 07 फोल्डिंग टेबिल, 01 लोहे का काउंटर, 02 फायबर कुर्सी सहित अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की। निगम अमले ने अवैध रूप से लगाई गई 02 सब्जी की दुकानें हटाई और लगभग 65 दुकानों के सामने अवैध रूप से रखे गये सामान को भी हटवाया।

Subscribe to our Newsletter