पुलिस बल की मौजूदगी में न्यू मार्केट से निगम ने हटाया अतिक्रमण

Sep 13, 2024

भोपाल : न्यू मार्केट में अतिक्रमण की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। इस बात की शिकायत निगम को बार-बार मिल रही थी। इसके मद्देनजर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में न्यू मार्केट में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अवैध रूप से हाकर्स द्वारा लगाए गए स्टालों आदि के अतिक्रमण हटाए । इस मौके पर विभिन्न प्रकार का छह ट्रक सामान जब्त किया। साथ ही दुकानों के सामने लगाए गए अस्थायी हैंगर, बोर्ड, पन्नियां आदि खुलवाए गए और दुकानदारों का सामान निर्धारित सीमा में रखवाया गया। ज्ञात हो कि न्यू मार्केट में जब भी निगम का अमला कार्रवाई करता हैं तो कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है। कार्रवाई के दौरान कोई विवाद न तो इस बात को ध्यान में रखकर अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की। अमले ने मार्केट के फुटपाथों, कारीडोर, रास्तों सहित अन्य स्थानों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया और बड़ी संख्या में ठेले, टेबिल, स्टैंड, अस्थायी रूप से दुकानों के सामने लगाए गए हैंगर्स, बोर्ड आदि जब्त किए। साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी कि दुकानों के सामने निर्धारित सीमा के अंदर सामान रखें।

Subscribe to our Newsletter