कोलीपुरा क्षेत्र में 45 साल पुराने जर्जर मकान को निगम ने तोड़ा

Ags 09, 2024

शहर में शरु हुआ जर्जर मकानों को जमींदोज करने का सिलसिला

भोपाल। कोलीपुरा साहू समाज मंदिर के सामने 45 साल पुराने एक जर्जर मकान को नगर निगम जोन 9 के अमले ने तोड़ दिया है। निगम के अमले ने चार अगस्त को मकान गिराने का नोटिस दिया था। लगातार बारिश की वजह से मकान के एक तरफ की दीवार ढह गई थी। इसलिए मकान को तोड़ने की कार्रवाई पांच अगस्त से चालू हैं। आसपास के मकानों का ख्याल रखते हुए मकान को धीरे-धीरे तोड़ा जा रहा है। आठ अगस्त को मकान पूरी तरह तोड़ दिया गया। यह जर्जर मकान वार्ड 35 में आता है।

जोन के सहायक यंत्री जीपी राय ने बताया कि मकान जी प्लस वन है। मकान 30 बाय 40 में बना हुआ है। मकान को तोड़ते वक्त सभी सावधानियों का ध्यान रखा गया। चूंकि यह मकान गली के अंदर बना हुआ था। इसलिए बहुत ध्यान से मकान को धीरे-धीरे तोड़ा गया। इसके अलावा नगर निगम के अमले ने गुरुवार को सीआई कालोनी बैंक के समीप बनी तीन झुग्गियों को हटाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। वहीं एमपी नगर जोन दो व चार से हाथ ठेले जब्त किए गए।


Subscribe to our Newsletter