जन आशीर्वाद यात्रा के पहले कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े गिरफ्तार

Sep 11, 2023


आगर मालवा । भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के आगर मालवा विधानसभा में प्रवेश करने के पहले ही सोमवार सुबह कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हम बता दें कि विधायक ने पांच दिन पहले जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में प्रवेश नहीं करने देने और काले झंडे दिखाने की धमकी दी थी। 


इसके अलावा कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने आगर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली थी और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि, यदि किसानों को अल्प वर्षा में नष्ट फसलों का तत्काल मुआवजा नहीं दिया गया तो जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में प्रवेश नहीं करने देंगे। तथा जहां-जहां से यात्रा निकलेगी, वहां जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा। इसके बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिली की विधायक विपिन वानखेड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जन आशीर्वाद यात्रा को रोकने और काले झंडे दिखाने का प्रयास कर सकते हैं, पुलिस ने विधायक को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।




Subscribe to our Newsletter