कांग्रेस ने डेढ सौ नेताओं को दिया कारण बताओ नोटिस

Jan 20, 2024

अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने या भितरघात का आरोप

भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा अपने 150 नेताओं को पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भितरघात करने के आरोप में नोटिस थमाया है और जवाब देने को कहा है। पार्टी के नेता व पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने यह कड़ा कदम उठाया है। समिति ने 10 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। उत्तर नहीं देने या उसके संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने का निर्णय लिया जाएगा।प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुई अनुशासन समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव के समय पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए उम्मीदवारों की शिकायत पर जिन 79 नेताओं को निष्कासित किया गया था, उस निर्णय पर भी मुहर लगाई गई।

बैठक में समिति के सदस्य राजीव सिंह, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, सईद अहमद और हर्ष यादव उपस्थित थे। उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को ओरछा में राजा राम दरबार में पूजा अर्चना करेंगे। यहां से पृथ्वीपुर में पार्टी विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर के पिता स्वर्गीय बृजेन्द्र सिंह राठौर की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भी वे शामिल होंगे।  श्री पार्टी इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं  से भी मुलाकात कर सकते हैं।


Subscribe to our Newsletter