जनसुनवाई में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Aug 22, 2023


जनसमस्याओं का किया निराकरण

नर्मदापुरम।   मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आमजनों द्वारा दिए गए आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। जनसुनवाई में कुल 75 आवेदन आएं। ग्राम नसीराबाद निवासी श्री गुलाब ने जनसुनवाई में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर तहसीलदार माखननगर द्वारा आवेदन की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण हितग्राही को किश्त प्राप्त नहीं हो पा रही थी। तहसीलदार माखननगर ने बताया कि आवेदक का खाता आधार से लिंक कराने के उपरांत किसान को योजना के तहत किश्त सुचारू रूप से प्राप्त हो सकेगी।

जनसुनवाई में ग्राम बगवाड़ा निवासी विमला बाई ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 1000 की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को आवेदन की जांच करने के निर्देश दिए। डीपीओ महिला एवं बाल विकास ने आवेदन की जांच कर बताया कि आवेदक महिला को निर्धारित बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि प्राप्त हो रही है। इस संबंध में आवेदक महिला को भी जानकारी दी गई है।

जनसुनवाई में जिला अस्पताल के सफाई कर्मियों ने पीएम एवं वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को शीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम बागलोन निवासी श्री अन्ना उईके ने बताया कि भारी बारिश के कारण उनके खाद्यान्न और मवेशियों को नुकसान पहुंचा है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर तहसीलदार माखननगर ने आवेदक को आरबीसी 6-4 के तहत 5000 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं।

जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम नर्मदापुरम श्री आशीष कुमार पांडे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा सराफ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।



Subscribe to our Newsletter