कई जिलों में आज छाएंगे बादल, बारिश की उम्मीद
Apr 06, 2024
अलग-अलग शहरों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान
भोपाल । प्रदेश के अधिकतर शहरों में आज बादल छाने लगेंगे। जबलपुर, नर्मदापुरम सहित प्रदेश के 19 शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है। तीन मौसम प्रणालियों के असर से शनिवार से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलने जा रहा है। अलग-अलग शहरों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला भी तीन दिन तक बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके रायकवार ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है, उसके साथ एक द्रोणिका भी संबद्ध है।
राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त पूर्वी विदर्भ से लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए कोमरीन क्षेत्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी हो गया है। हवाओं की रफ्तार भी 20 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है। शनिवार को राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, आगर मालवा, मंदसौर, गुना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्ना, भिंड एवं मुरैना जिले में गरज-चमक के साथ वर्षा का दौर शुरू हो सकता है।