मुख्यमंत्री आज करेंगे पर्यटन वायु सेवा शुभारंभ

Mar 14, 2024

भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंती डॉ मोहन यादव आज से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत करने जा रहे है।राजधानी में राजा भोज एयरपोर्ट पर स्थित स्टेट हैंगर पर गुरुवार दोपहर को एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा।

शुरुआत में आठ सीटर वाले दो ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे। आपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा। इससे पर्यटकों को हवाई मार्ग के जरिए तीव्र यात्रा का माध्यम मिलेगा और साथ ही घरेलू पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी। इन सेवाओं की शुरुआत का मकसद प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों तक हवाई मार्ग से आवागमन सुगम बनाना और दूरस्थ क्षेत्रों तक पर्यटन का लाभ पहुंचाना है। 


Subscribe to our Newsletter