सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निपटारें में छिंदवाड़ा अव्व्ल

Nov 21, 2024

भोपाल 9वें स्थान पर , पहले तीन में सागर और सिंगरोली शामिल

भोपाल। सीएम हेल्प लाइन में नगर निगम की शिकायतों के निपटारे में छिंदवाड़ा नगर निगम अव्वल है। इसको लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने अक्टूबर माह के आंकड़े जारी किए है जिसके तहत छिंवाड़ा 59 फीसदी शिाकायतों को संतुष्टि के साथ बंद कराने के साथ अव्वल रहा। सबसे आखिरी में रीवा नगर निगम का नंबर है जो 45 फीसदी शिकायतों का ही निराकरण कर पाया। राजधानी भोपाल इस सूची में 9वें स्थान पर है जहां माह अक्टूबर में 51 फीसदी शिकायतों का निपटारा कर पाया। इस दौरान निगम से जुड़ी 4741 शिकायतें दर्ज की गई। पहले तीन नगर निगम में सागर अैर सिंगरोली शामिल है। सागर नगर निगम ने 58 फीसदी शिकायतों का निपटारा संतुष्टि के साथ किया तो वहीं सिंगरोली ननि ने 55 फीसदी शिकायतें संतुष्टि के साथ बंद कराई है। 

स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन लेकिन शिकायतों के निपटारे में पीछे है इंदौर 

स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सात साल से अव्वल रहा इंदौर सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का संतुष्टि के साथ निपटारे में 13वें नंबर पर है। जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक सीएम हेल्प लाइन में ननि से जुड़ी 4402 शिकायतें है जिसमें से इंदौर नगर निगम ने संतुष्टि के साथ 49 फीसदी शिकायतें बंद की है। प्रदेश के पांच शहरों में शामिल जबलपुर इस सूची में 5वें नंबर पर है जहां 55 फीसदी शिकायतें संतुष्टि के साथ बंद की गई है वहीं ग्वालियर 49 फीसदी शिकायतों के निपटारे के साथ 10वें स्थान पर है।

Subscribe to our Newsletter